lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

ग्राम प्रधानों ने उपायुक्‍त को सौंपा ज्ञापन, अधिकार व सम्मान राशि बढ़ाने की मांग की

लातेहार। जिले के ग्राम प्रधान अब अपने हक व अधिकार के लिए मुखर होने लगे हैं. मंगलवार को जिले के महुआडांड़ प्रखंड के ग्राम प्रधान संघ ने उपायुक्त लातेहार को एक सात सूत्री मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र में ग्राम प्रधानो ने  पंचायत व्यवस्था में उन्‍हें अधिकार देने की मांग की है. इसके अलावा दिये जाने वाले सम्मान राशि में वृद्धि करने एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं में ग्राम प्रधानों की भूमिका को सशक्त करने की मांग की है. संघ ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा निर्गत किये जाने वाले जाति, निवास और आय प्रमाण पत्रों पर ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर के लिए अलग कॉलम जोड़ा होना चाहिए. इससे स्थानीय स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो सकेगा. ग्राम प्रधानों ने कहा कि उन्‍हें सम्मान राशि दी जाए. इसे वर्तमान तीन हजार रूपये बढ़ाने की मांग संघ ने की.  पंचायत स्तर पर कांजी हाउस निर्माण कराने की भी मांग की. इसके अलावा भ्रष्‍टाचार की शिकायत  मिलने पर पंचायत स्तर पर कार्यरत सरकारी कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने, मृत ग्राम प्रधानों की सूची काट कर नए प्रधानों को गजट में शामिल करने का आग्रह भी किया गया. मौके पर तरुण बड़ाक, निर्मल नगेसिया, जोसेफ बैंग, लाज रूस लकड़ा, रॉबर्ट सारस, रंजीत एक्का, डेनियल बरला सहित कई ग्राम प्रधान मौजूद थे.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button