


आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
पानी जैसी मूलभूत सुविधा की अनदेखी से गांव के लोग खासे नाराज हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस जलमीनार को दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.