cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

वन्यजीव बोर्ड की बैठक में बेतला में टाइगर सफारी और पलामू किला के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिली

Advertisement

मयंक विश्वकर्मा 

बरवाडीह ( लातेहार) । झारखंड सरकार के राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वीं बैठक में बेतला में टाइगर सफारी की स्थापना और ऐतिहासिक पलामू किला के जिर्णोद्धार को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इस परियोजना के पूरे होने से हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह की पहल और सतत प्रयास पर बरवाडीह प्रखंड के वर्षों पुरानी मांग को सरकार ने स्वीकार किया. इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. विधायक रामचंद्र सिंह को क्षेत्रवासियों ने बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की.

Advertisement

झारखंड सरकार के मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में विधायक रामचंद्र सिंह ने बेतला में टाइगर सफारी, पलामू किला, कोयल झील, केचकी संगम और पुटवागढ़ में जू-पार्क निर्माण की मांग प्रमुखता से रखी. उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में इन परियोजनाओं के महत्व को विस्तार से समझाया. विधायक के तर्कों और स्थानीय विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए बोर्ड ने इन सभी प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया. बेतला में टाइगर सफारी और पलामू किला के सुंदरीकरण का कार्य जल्द ही प्रारंभ होने की संभावना है. इससे पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी.

Advertisement

इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर बरवाडीह प्रखंड वासियों ने विधायक रामचंद्र सिंह को बधाई दी. कांग्रेस अल्संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, अनील सिंह, दीपू तिवारी, सईद अंसारी, हेसामूल अंसारी, रविंद्र राम, अजय चंद्रवंशी, समसूल अंसारी, अनवर अंसारी, सलीम अंसारी, समीम अंसारी, ओमप्रकाश गुप्ता, अजीत कुमार, संजय सिंह, पूर्व मुखिया उमेश रजक, जयप्रकाश रजक, पूनम देवी समेत अनेक लोगों ने कहा कि विधायक रामचंद्र सिंह हर विकास कार्य को गंभीरता से लेते हैं और उसे पूरा कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

आज की खबरें आज ही, अपने आसपास की खबरें हमें दें। संपर्क करें 9471504230 // 9334804555
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button