लातेहार। पड़ोसी जिला पलामू से एक दुखद खबर सामने आयी है. यहां विवाह का उत्सव मातम में बदल गया. जिस घर में विवाह का उल्लास था, पूरा घर रिस्तेदारों से भरा था, उसी घर में सोमवार को मातम छा गया. लोग दहाड़े मार कर रो रहे थे. मेदिनीनगर के सुदना ग्राम निवासी राहुल पाठक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे वह पाटन मोड़ से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान सिंगरा ग्राम के पास एक हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद उसे उसे मेदिनीनगर के एमएमसीएच ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल में लोगो की भीड़ जमा हो गयी. जिसने भी सुना कि उसकी दो दिन पहले शादी हुई थी, उन्होने उसकी पत्नी एवं परिवार वालों के लिए संवेदना प्रकट की. लोगो को कहते सुनते देखा गया कि अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि उसका सुहाग मिट गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि हाईवा को जप्त कर लिया गया है. दिवंगत पाठक मूलत: विश्रामपुर के पंजरी कला के रहने वाले थे. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा है.