लातेहार
युवा भारत संगठन ने किया विक्षिप्त महिला के शव का अंतिम संस्कार


शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी. लेकिन पहचान नहीं हो पाने के कारण शव वहीं पड़ा रहा. शनिवार को जब क्षेत्र में दुर्गंध फैलने लगी तो युवा भारत चंदवा के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए चंदवा थाना प्रभारी को आवेदन देकर अंतिम संस्कार की अनुमति मांगी. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब संगठन को अंतिम संस्कार करने की अनुमति तो संगठन के सदस्यों ने शव को सम्मानपूर्वक देवनद तट पर ले जाकर पूरे विधि-विधान से पुलिस की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया.
इस मानवीय कार्य में युवा भारत चंदवा के अध्यक्ष आदर्श रवि राज, विनय कुमार रिक्की, अंचल कर्मचारी मुनेश्वर गंझु, अंकित कुमार गोलू, रवि ठाकुर, अनिल राम, गोविंदा राम, प्रवीण कुमार भोला, संजय प्रजापति, कृष्णा कुमार, दिलीप कुमार, विजय कुमार,रवि पांडुरंगा,राजा ठाकुर, कृष्णा कुमार, आशीष कुमार और कुश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. अध्यक्ष आदर्श रवि राज और रिक्की वर्मा ने कहा कि युवा भारत चंदवा का उद्देश्य मानवता की सेवा है. स्थानीय लोगों ने भी संगठन की इस सामाजिक पहल की सराहना की है. 