लातेहार
जिप उपाध्यक्ष ने केड़ को रेलवे स्टेशन बनाने व बेतला नेशनल पार्क नाम रखने की मांग की

लातेहार। जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने धनबाद में डीआरएम से मुलाकात की. उन्होने इस दौरान कई मांगों को उनके समक्ष रखा. जिप अध्यक्ष ने बताया कि डीआरएम ने उनकी मांगों को ले कर सकारात्मक जवाब दिया है. अनिता देवी ने बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड में रेलवे ट्रैक चौड़ीकरण को ले कर विचार विमर्श किया.
उन्होने बताया कि इस रेलवे मार्ग में अवस्थित बेतला राष्ट्रीय पार्क देश का एक टाइगर रिजर्व होने के साथ पर्यटन की दृष्टि से देश में उच्च स्थान रखता है. उन्होने बताया कि पुनरीक्षित रेलखंड में केड़ ग्राम सबसे नजदीक है. इस रेलखंड के चौड़ीकरण में जैविक उद्यान के एरिया को छोड़कर रूट डायवर्ट किया जा रहा है. जिससे दो स्टेशनों के बीच की दूरी बढ़ जा रही है. ऐसी स्थिति में केड़ के पास स्टेशन सुविधा देना हर दृष्टिकोण से उपयुक्त होगा.
यहां एक ओर दूर दराज से आए पर्यटकों को बेतला नेशनल पार्क जाने में काफी सुविधा होगी, वहीं दूसरी ओर यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार और आवागमन की सुविधा भी मिल पाएगी. उन्होंने स्टेशन का नाम बेतला नेशनल पार्क रखने की मांग की है. उन्होंने इसे जनहित, पर्यटन हित एवं राजस्वहित में सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया है. उन्होने टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की भी मांग की. अनीता देवी ने बताया कि डीआरएम द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.



