गारू
खेलकूद में भी है कैरियर बनाने की अपार संभावनायें: डा रामेश्वर उरांव
बीएल फाउंडेशन रामसेली के द्वारा खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गारू (लातेहार)। पूर्व मंत्री सह लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि खेलकूद में कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं. उन्होने आइपीएस सरोजनी लकड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होने खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर आज आईपीएस के पद पर हैं. वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. यदि आप मेहनत और लगन से प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं और अपने इलाके का नाम रोशन कर सकते हैं.
Advertisement
डा उरांव गारू प्रखंड के बारेसांढ़ फुटबॉल स्टेडियम में बिलासियुस लकड़ा की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इससे पहले डा उरांव, बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक लातेहार कुमार गौरव और जैप- 2 की कमांडेंट सरोजनी लकड़ा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. इसके बाद स्व बिलासियुस लकड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
Advertisement
आईपीएस सरोजनी लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि उनका बचपन यहीं पर शिक्षा, खेल और परिश्रम में बीता है. उन्होने यहां रहते हुए ही सफलता की ओर कदम बढ़ाया. खेल में आने से कई संभावनाएं खुलती हैं. आप भी इस क्षेत्र में अपना एवं अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने भी खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनायें दी और अपना बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की.
Advertisement
कार्यक्रम में , लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष गूंजर उरांव, झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपुजन बहेलिया, थाना प्रभारी अजित कुमार, पारस मणि, मुखिया सुभाष सिंह व गंगेश्वर उरांव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. इससे पहले अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया.




