लातेहार
होली को ले कर जिले के बाजार में चहल पहल


लातेहार। होली पर्व को ले कर लातेहार जिला के विभिन्न प्रखंडों खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिले के तकरीबन सभी हिस्सों में आगामी 15 मार्च को होली मनायी जायेगी. हालांकि होलिका दहन 13 मार्च की रात 11 बजे के बाद की जायेगी. इसकी तैयारियां यहां चरम पर है. शहर के विभिन्न बाजारों में चहल पहल देखी जा रही है. लातेहार के विभिन्न चौक चौराहों में रंग व अबीर की दुकानें सजी है.
दुकानों में तरह तरह के मुखौटों की बिक्री की जा रही है. रंग बिरंगी पिचकारियां बाजार में उपलब्ध है. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से बम पटाखे बेच रहे दुकानों में छापामारी किये जाने की खबर से दुकानों ने अपने प्रतिष्ठानों से पटाखे हटा लिये हैं. शुभम संवाद के संवाददाता निहित कुमार ने होली को ले कर दुकानदार व अन्य लोगों से बातचीत की:-