
लातेहार। पीएम श्री केद्रीय विद्यालय, लातेहार में सोमवार को इनोवेशन एंड स्कील सेंटर ( नवाचार एवं कौशल केंद्र) का उदघाटन किया गया. केंद्रीय विद्यालय के स्थापना दिवस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय स्तर पर सेंटर का उदघाटन ऑनलाइन किया. जबकि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में इसका प्रतीकात्मक रूप से उदघाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष सह एसडीएम अजय कुमार रजक ने फीता काट कर किया.
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह व सीएमसी मेंबर आशीष टैगोर मौजूद थे. इससे पहले प्राचार्य ने अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत किया. उन्होने कहा कि इस केंद्र का उदेश्य छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में आधुनिक प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करना है. छात्रों में बाजार की ज़रूरतों के हिसाब से तकनीकी और व्यावसायिक कौशल विकास करना है. एसडीएम ने भी छात्रों के लिए इस केंद्र को उपयोगी बताया और उससे लाभ लेने की अपील की.

उन्होने कहा कि यह केंद्र छात्रों की रचनात्मक सोच को विकसति करना आवश्यक है और यह केंद्र उसमें छात्रों की मदद करेगा. छात्रों में व्यावहारिक समस्याओं को हल करने की क्षमता का विकास करेगा. केद्र के उदघाटन के मौके पर विज्ञान के छात्रों ने अपनी प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पहले विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गा कर अतिथियों का स्वागत किया. स्काउट व गाइड के छात्रों ने अतिथियों को मंचासीन किया.




