लातेहार
शिवपुरी इलाके में 15 घंटे से बिजली नहीं


लातेहार। शहर के शिवपुरी इलाके में पिछले 15 घंटों से बिजली सेवा बाधित है. इस भीषण गरमी में लोगों का हाल बेहाल है. बिजली नहीं रहने के कारण घरेलु कार्य बाधित हो गया है. मोटर नहीं चलने के कारण टंकी में पानी तक नहीं चढ़ पा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय विद्युत अभियंता विकास कुमार ने बताया कि शिवपुरी में बिजली सेवा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होने बताया कि ट्रांसफारमर से खराबी है. बार-बार केबुल जल जा रहा है.
उन्होने कहा कि शीघ्र ही शिवपुरी इलाके मे बिजली सेवा बहाल हो जायेगी. बता कि ट्रांसफारमर में खराबी होने के कारण उससे लगे अन्य इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या भी हो गयी है.