महुआडांड़ (लातेहार)। धनतेरस की खरीदारी के लिए शनिवार को बाजार महुआडांड़ मे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।लोगों ने जमकर खरीदारी की,धनतेरस के चलते आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक और बर्तन की दुकान पूरी तरह भीड़ से भरी हुई थी ।इस संबंध में बर्तन दुकानदार सुधीर सोनी ने बताया कि पिछ्ले साल के तुलना में बिक्री अच्छी है। इस बार धनतेरस में अच्छी बिक्री हो रही है। रात तक बिक्री दुगनी होने की उम्मीद है। सोनी इलेक्ट्रॉनिक, गोल्डन इलेक्ट्रॉनिक महुआडांड के प्रो. विकास कुमार ने बताया की आकर्षित ऑफर के साथ इलेक्ट्रॉनिक समान बेचे जा रहे है। भीड़ को देखते हुए महुआडांड़ पुलिस सुरक्षा को लेकर चौक चौराहों पर पूरी तरह तैनात है.