लातेहार
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में आज नहीं होगी संध्या आरती


श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में प्रति दिन संध्या सात बजे संध्या आरती की जाती है. लेकिन सूतक के कारण मंदिर का पट नहीं खुल पायेगा और आरती भी नहीं हो पायेगी. मंदिर समिति के सचिव आशीष टैगोर ने बताया कि जब से मंदिर की स्थापना ( माघ त्रयोदशी, शुक्ल पक्ष 1994) हुई है तब से मंदिर में सुबह और शाम सात बजे आरती की जाती है. संध्या आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. सुबह नौ बजे माता का भोग लगाया जाता है ओर रात्रि में आठ बजे माता का भोग लगता है. मंदिर सुबह छह से 11 और शाम में पांच से आठ बजे तक खुलती है. श्री पांडेय ने बताया कि सूतक अवधि में किसी भी मंदिर मे आरती नहीं होगी.
उन्होने बताया कि मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर, थाना चौक में भी संध्या आरती नहीं होगी. इसके अलावा जुबली चौक के संकट मोचन भवानी मंदिर, पंचमुखी मंदिर, राजहार, ठाकुरबाड़ी (राधाकृष्ण मंदिर) और प्राचीन देवी मंडप व काली मंदिर समेंत अन्य मंदिरों में संध्या में पट नहीं खुलेगें और ना ही आरती होगी. श्री पांडेय ने बताया कि सोमवार की सुबह प्रतिमाओं को गंगा जल से स्नान कराने के बाद पूजा पाठ शुरू की जायेगी.