लातेहार
चोरों ने ट्रांसफार्मर की चोरी की, गांव में बिजली सेवा ठप

लातेहार। जिला मुख्यालय से सटे बीनगड़ा गांव के भैंसमारा टोला में अज्ञात चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली है. यह गांव सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत में आता है. घटना तीन दिसंबर रात की है. चार दिसंबर को मुखिया राधा देवी के द्वारा अनुशंसित एक आवेदन ग्रामीणों ने सदर थाना प्रभारी को सौंपा है.

ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि तीन दिसंबर की रात्रि तकरीबन 12.30 बजे रामदयाल सिंह के घर के पास लगे 16 केवी के ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है.ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के कारण पूरे गांव में अंधेरा हो गया है. घरेलू कामों के अलावा अन्य दैनिक काम और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.





