SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

इस वर्ष भी श्री सूर्यनारायण पूजा समिति छठ व्रतियों को देगी कई विशेष सुविधायें, होगी गंगा आरती

लातेहार। श्री सूर्य नारायण पूजा समिति, चाणक्य नगरी लातेहार की एक बैठक महावीर अखाड़ा चाणक्‍यनगरी में संतोष कुमार अग्रवाल की अध्‍यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में  पिछले वर्ष की आय- व्यय की ब्योरा प्रस्‍तुत किया गया. इस वर्ष भी छठ पूजा में छठ व्रतियों के लिए विशेष सुविधायें देने का निर्णय लिया गया. औरंगा नदी स्थित मुख्‍य छठ घाट की साफ – सफाई कराने, नदी में अस्‍थायी स्नानागार बनाने के अलावा तोरण द्वार व आकर्षक विद्युत सजा कराने का निर्णय लिया गया. बाइपास चौक से राजहार व नदी घाट तक बिजली सज्जा और ध्‍वनि विस्‍तारक यंत्र लगाने का निणर्य लिया गया. इस वर्ष भी गंगा आरती कराने का निणर्य लिया गया है. बैठक में पिछली कमिटि का यथावत रखने का निर्णय लिया गया. सूर्यनारायण पूजा समिति का अध्‍यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री अनिल कुमार उर्फ पप्‍पू, कोषाध्‍यक्ष राजू यादव व उपाध्‍यक्ष राजेश प्रसाद, गणेश राम, रवि शंकर प्रसाद, विनय प्रसाद व मनीष दास को बनाया गया. जबकि मीडिया प्रभारी आरव राज व तुषार कुमार गुप्ता तथा मंत्री धीरज कुमार (छोटू), जय शंकर पासवान, सिद्धार्थ कुमार सिंह,  शुभम कुमार गुप्ता, बिनोद प्रसाद (छोटू), टिंकू पांडेय, रिषभ राज, कौशल कुमार (बिट्टू), गौतम सिंह, आयुष कुमार शौंडिक व लक्की पांडेय को बनाया गया. बैठक में पंडित त्रिभुवन पाण्डे, महेंद्र सिंह, शशिभूषण पाण्डेय, निर्मल कुमार महलका, कृष्णा प्रसाद, विष्णु गुप्ता, लक्ष्‍मी प्रसाद, निरंजन कुमार सिंह, कन्हाई अग्रवाल, अशोक दास, दीपक अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, अरुण प्रसाद, केदार प्रसाद, नवीन कुमार सिंह, मिक्की भास्कर, सुधीर कुमार, गोविंद यादव, बिपिन बिहारी ठाकुर, विजय कुमार मनिहारी, मंटू कुमार, रूपेश लाल गुप्ता, राज मोहन प्रसाद, मनोज कुमार नारायण राम, महेश राम, गौतम प्रसाद गुप्ता, आर्यन राज गुप्ता, कुशल कुमार, अनिमेष कुमार, निशांत राज, ऋषभ राज(चीटू गुप्ता), ,रोशन कुमार, धीरज पांडेय, मोहित कुमार, विकाश कुमार, अंशु कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, सत्यम सिंह,प्रिंस राज, सकेंद्र यादव, चंदन कुमार, सिद्धार्थ सिंह, धर्मेंद्र दास, बृज किशोर प्रसाद, सुनील गुप्ता टुनटुन, बजरंगी प्रसाद, रूपेश कुमार, जय शंकर पासवान, रणधीर दास, , पंकज कुमार यादव, , आयुष सौंदिक, राहुल राज, आकाश गुप्ता, लकी पांडेय, सुनील कुमार गुप्ता, ब्रिज किशोर प्रसाद, , आयुष गुप्ता, हितेश राज, राज लक्ष्मण कुमार, मनोज दास, कौशल किशोर राज, हिमांशु गुप्ता, राहुल कुमार, विजय कुमार, हर्ष यादव, अंकित गुप्ता, सुमेर कुमार, ओनिक कुमार गुप्ता, मनोज राम, गिरवर पासवान,ठोस कुमार, योगेन्द प्रसाद विनोद प्रजापति, दिलीप कुमार गुप्ता, कुणाल प्रसाद, सागर कुमार, अभिषेक कुमार , अशोक प्रसाद, विजय प्रसाद, कुलदीप कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, भुवनेश्वर राम, अमरदीप पासवान, गिरवर पासवान, दीपक पासवान, युवराज कुमार गुप्ता, श्रेष्ठ कुमार, शिव शंभू कुमार, प्रियांशु कुमार, अमन कुमार, विक्की मेहता, संतोष गुप्ता, आर्यन शौंडिक, रितेश कुमार व शिवम कुमार आदि ने भाग लिया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button