राज्य
होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वालों का हो सकता है बैंक खाता फ्रीज

लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली अभियान तेजी से चल रहा है। नगर पंचायत द्वारा आवासीय परिसरों की जांच के दौरान ₹50,000 की राशि की वसूली की गई है। वहीं पिछले चार दिनों में कुल ₹2 लाख की वसूली की गई है, जिससे नगर पंचायत की कार्रवाई का प्रभाव दिख रहा है।

नगर प्रशासक राजीव रंजन ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि जिन सिटीज़नों ने अभी तक अपना होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. वे अविलंब टैक्स कलेक्टर से संपर्क करें या नगर पंचायत लातेहार के जन सुविधा केंद्र में टैक्स जमा करें. होल्डिंग टैक्स लंबित रहने पर ब्याज का प्रावधान लागू होगा। इसके साथ ही झारखंड म्युनिसिपल एक्ट 2011 के अनुसार, टैक्स नहीं भरने पर संबंधित नागरिकों का बैंक अकाउंट फ्रीज भी किया जा सकता है।





