लातेहार
तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन कल


लातेहार। डीवीसी की तुबेद कोल माइन ने एकल अभियान, लातेहारअंचल के लातेहार एवं मुरूप संच के 47 एकल विद्यालयों को गोद लिया है. इन विद्यालयों में नये आचार्य नियुक्त जायेगें. इसके लिए 22 नवीन आचार्यों का तीन दिवसीय आचार्य चयन वर्ग 19 से प्रारंभ किया गया.
एकल अभियान के अंचल कार्यालय चंदनडीह में आयोजित यह वर्ग चलाया जा रहा है. अंचल समिति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके वर्ग को विधिवत उद्घाटन किया गया. समापन 21 अप्रैल को होगा. इस वर्ग में अंचल निरीक्षक रमेश प्रसाद गुप्ता, अंचल कार्यालय प्रभारी गया प्रसाद, अंचल श्री हरि कथा योजना के उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, अंचल समिति सदस्य मेश कुमार पांडेय, प्रशिक्षण प्रमुख सह लातेहार अंचल प्रमुख अर्जुन सिंह अभियन प्रमुख अवध किशोर यादव के अलावा रमेश भुइंया, राजेश उरांव, बहादुर प्रजापति, विद्या देवी, श्रवण कुमार गंझू आदि मौजूद थे.
मौके पर अंचल निरीक्षक रमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचमुखी आयाम के तहत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा, अरोग शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान, जागरण शिक्षा संस्कार शिक्षा देने बच्चों को बेहतर बनाना ही एकल अभियान का उदेश्य है. निचले इकाई के बच्चों को बेहतर शिक्षा दे कर उनके सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने के लिए प्रेरित करना ही हम सबों का उदेश्य है.