LPS
alisha
dipak
चंदवा

सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, दो ट्रक आमने सामने टकराये

लातेहार। लातेहार जिला में पिछले 12 घंटों में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच- 75 पर पर क्रांति झरना के तोरणद्वार के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की जबरदस्‍त टक्कर हो गयी.

Advertisement

इस दुर्घटना में एक ट्रक के चालक व दूसरे ट्रक के उपचालक की मौत मौके पर ही हो गयी. टक्‍क्‍र इतनी भीषण थी कि हाइड्रा मशीन से दोनो ट्रकों को हटा कर यातायात बहाल किया गया. इस दौरान तकरीबन तीन घंटे इस सड़क से यातायात सेवा बाधित रही. इस दौरान रांची और डाल्टनगंज की ओर जाने वाले वाहनों को भाया मैक्लुस्कीगंज भेजा गया.

Advertisement

मरने वालों में झारखंड नंबर के ट्रक (JH19B 9340) के चालक राजू उरांव और छत्तीसगढ़ नंबर के ट्रक (CG13AE7023) के उप चालक अंकुल यादव का नाम शामिल है. इस दुर्घटना में दो अन्‍य लोग भी घायल हो गये हैं. घायलों में JH19B 9340 के उप चालक गोला उरांव और CG13AE 7023 के उप चालक सुनील यादव शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चंदवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डा नीलिमा कुमारी ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया.

Advertisement

छत्तीसगढ़ वाले ट्रक में प्लंबर का सामान और झारखंड  वाले ट्रक में सीमेंट लदा था. घटना की सूचना मिलने पर चंदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हाइड्रा मशीन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटाया और यातायात बहाल किया. चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

संजीत उरांव (फाइल फोटो)

दूसरी घटना सोमवार की रात की है. जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय के पास रांची-चतरा मुख्य सड़क (एनएच-22) पर हुई.  हादसे में संजीत उरांव  (18) की मौके पर ही मौत हो गई. साथी संदीप उरांव (18) का दाहिना हाथ टूट गया.

Advertisement

तीसरे युवक अमन उरांव को मामूली चोटें आईं. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था और हेरहंज थाना क्षेत्र के कसमार, डडयाही में एक शादी समारोह में जा रहे थे. तीनों युवक बारियातू थाना क्षेत्र के छापर टोला के रहने वाले थे और परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ते थे. इस साल वे मैट्रिक की परीक्षा देने वाले थे.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button