लातेहार
सड़क दुर्घटना में सोशल ऑडिट टीम के तीन सदस्य घायल, दो रेफर

लातेहार। एनएच 39 पर दुड़ंगी गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना मे मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के तीन सदस्य घायल हो गए. घायलों में रघुनाथ परहिया (मुर्गीडीह, बरवाडीह), कलारा टूटी (केड़, छिपादोहर), दिनेश उरांव ( तुलबुल, लातेहार) का नाम शामिल है. इस घटना में रघुनाथ परहिया और कलारा टूटी के पैर टूट गया है. दिनेश उरांव को हल्की चोटें आई है.
घटना शुक्रवार की दोपहर दो बजे की है. जानकारी देते हुए रघुनाथ ने बताया कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर तुलबुल गांव से मनरेगा योजना की जांच कर वापस पंचायत सचिवालय लौट रहे थे. इसी दौरान दुड़ंगी गांव से होते हुए पंचायत सचिवालय जाने वाले रास्ते के ओर जैसे ही मुड़े तेज़ गति से आ रही एक बोलोरो वाहन ने बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दी.






