cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

तीन माह से लापता टीलमनी लौटी अपने घर, विधायक प्रतिनिधि का प्रयास रंग लाया

विधायक प्रतिनिधि और फाउंडेशन की पहल से यह संभव हो पाया

लातेहार। तीन माह से लापता टीलमनी अपने घर चंदवा सकुशल पहुंच गयी है. टीलमनी देवी कुसुमटोली, चंदवा के बुधन मुंडा की पत्नी हैं. परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से थोड़ी विक्षिप्त हैं. तीन महीने पहले वह रात में बिना बताए वह घर से निकल गई थीं और भटकते-भटकते गुजरात के सूरत जा पहुच गयी. परिवार वाले  महीनों  उसकी तलाश में भटकते रहे. अंत में हेल्प ड्राइव फाउंडेशन, सूरत और चंदवा के विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज के प्रयासों से उनकी घर वापसी संभव हो पाई. सूरत स्थित मां आस्था सामाजिक सेवा संस्थान आश्रय गृह, अलथन में हेल्प ड्राइव फाउंडेशन ने टीलमनी देवी को लगभग 69 दिनों तक अपने संरक्षण में रखा. फाउंडेशन के संचालक तरुण मिश्रा और सहयोगी निक्की ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए महिला को न केवल रहने और खाने की सुविधा दी बल्कि उनके परिवार तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास  किया. इस दौरान उन्होंने चंदवा के विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज से संपर्क स्थापित किया. आदर्श रवि राज ने सूरत फाउंडेशन से लगातार संवाद बनाए रखा और महिला की पहचान की पुष्टि कर उनकी घर वापसी की प्रक्रिया शुरू कराई. पिछले 18 सितंबर को सोशल मीडिया पर सूरत से एक वीडियो वायरल हुई थी. उस वीडिओ में एक महिला भटकती नजर आ रही थी. अंकित कुमार गोलू ने वीडियो देखकर पहचान की कि वह टीलमनी देवी हैं. उन्होंने इसकी  जानकारी आदर्श रवि राज को दी. इसके बाद रवि राज ने लातेहार विधायक प्रकाश राम और चंदवा बीडीओ चंदन प्रसाद को अवगत कराते हुए महिला को लाने की दिशा में पहल की. 20 सितंबर को टिकट बुक हुआ, लेकिन कुर्मी समाज के रेल रोको आंदोलन के कारण परिजन उस दिन सूरत नहीं जा सके. बाद में 27 सितंबर को परिजन रवाना हुए और 29 सितंबर की सुबह सूरत पहुंचे. हेल्प ड्राइव फाउंडेशन की सहायता से टीलमनी देवी को सूरत से पटना और वहां से टोरी और फिर चंदवा लाया गया. घर लौटने के बाद टीलमनी देवी ने जैसे ही अपनी बेटी लक्ष्मी को देखा, दोनों की आंखों से आंसू झरने लगे. गांव में भी लोग प्रसन्‍न दिखे. इस मौके पर युवा भारत संगठन के सौरभ कुमार बिट्टू, धर्मेंद्र भारती, अक्षय यादव, आकाश कुमार, अंकित कुमार और अनु साहू उपस्थित थे.  सभी ने परिवार को आगे भी हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया.  विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज ने हेल्प ड्राइव फाउंडेशन की सदस्य से महिला की फोन पर बात कराई. फाउंडेशन की सदस्य को देखते ही टीलमनी देवी मुस्कुराने लगीं और धन्यवाद व्यक्त किया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button