fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
नेतरहाटराज्‍य

नेतरहाट की सड़कों पर मवेशियों से घुमने आने वाले पर्यटक परेशान

Advertisement

लातेहार। झारखंड के मुख्य पर्यटक स्थल नेतरहाट में इन दिनों सड़कों पर खुलेआम मवेशियों का झुंड घूमने से पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर अचानक मवेशियों के आने से कई बार वाहनों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस समस्या को देखते हुए रविवार को महुआडांड़ अंचलाधिकारी संतोष बैठ एवं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, मुखिया रामबिशुन नगेसिया के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।

Advertisement

बैठक में अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने स्पष्ट शब्दों में ग्रामीणों को हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने मवेशियों को अब सड़कों पर न छोड़ें। उन्होंने कहा कि पर्यटक नगरी नेतरहाट की शाख पूरे देश और विदेशों में है। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। यदि मवेशियों के कारण कोई भी अप्रिय घटना होती है इसकी जिम्मेदारी पशुपालकों की होगी और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने पशुपालकों को समझाते हुए कहा कि पशुओं को खुले सड़कों पर छोड़ना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे पर्यटन उद्योग की छवि भी धूमिल होती है।

Advertisement

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे आगे से अपने मवेशियों को सड़क पर नहीं छोड़ेंगे। मौके पर मुख्य रूप से कैलाश यादव, गजेंद्र किसान, उमेश वर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर, रोहित शर्मा, राजू बड़ाइक, रवि भगत, अशोक उरांव,चंदन कुमार, अजय प्रसाद सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button