

लातेहार। झारखंड के मुख्य पर्यटक स्थल नेतरहाट में इन दिनों सड़कों पर खुलेआम मवेशियों का झुंड घूमने से पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर अचानक मवेशियों के आने से कई बार वाहनों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस समस्या को देखते हुए रविवार को महुआडांड़ अंचलाधिकारी संतोष बैठ एवं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, मुखिया रामबिशुन नगेसिया के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने स्पष्ट शब्दों में ग्रामीणों को हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने मवेशियों को अब सड़कों पर न छोड़ें। उन्होंने कहा कि पर्यटक नगरी नेतरहाट की शाख पूरे देश और विदेशों में है। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। यदि मवेशियों के कारण कोई भी अप्रिय घटना होती है इसकी जिम्मेदारी पशुपालकों की होगी और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने पशुपालकों को समझाते हुए कहा कि पशुओं को खुले सड़कों पर छोड़ना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे पर्यटन उद्योग की छवि भी धूमिल होती है।




