
लातेहार। रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर कीनामाड़ के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह टक्कर नगर पंचायत का कचरा उठाने वाली ट्रैक्टर और रांची की ओर से आ रही एक ट्रक के चेचिस के बीच हुई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार मजदूर विनोद उरांव ( 25) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि रश्मि कुमारी (35) पति पिंटू भुईयां गंभीर रूप से घायल हो गयी है.

उसका एक पैर और हाथ टुट गया है. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. हालांकि इस दुर्घटना में चालक मुंगेश्वर उरांव हताहत नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होने शव को बरामद का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद चेचिस का चालक घटना स्थल से फरार हो गया.




