


लातेहार। राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन (NDLM) के तहत सोमवार को एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशक्षिण में भारत पशुधन एप्प एवं सुरभि चयन श्रृंखला पर जानकारी प्रदान की गई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को डिजिटल माध्यमों से पशुधन प्रबंधन एवं नस्ल सुधार तकनीकों से अवगत कराना था.
प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने भारत पशुधन एप्प के उपयोग, उसके लाभ और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी. यह एप्प पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण, नस्ल सुधार और बाजार से जुड़ी सूचनाएं प्रदान करता है. जबकि सुरभि चयन श्रृंखला के माध्यम से पशुओं की बेहतर नस्ल चयन करने की वैज्ञानिक विधियों को बताया गया. ताकि दुग्ध उत्पादन एवं पशुधन की गुणवत्ता में वृद्धि की जा सके. कार्यक्रम में स्थानीय किसान, महिला समूह और पशुपालन विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. आधुनिक तकनीकों के माध्यम से पशुपालन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद की जा रही है. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, लातेहार देवनाथ चौरसिया, पशु शल्य चिकित्सा डॉ रवि नंदन, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शोभामनी मरांडी, डॉ नरेश साहू अन्य पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता उपस्थित थे.