



प्रशिक्षण में सदर एसडीओ श्री रजक ने मतदान केंद्रों के नजरी नक्शा, जियोफेंसिंग, टर्निंग प्वाइंट आदि की जानकारी विस्तार से दी. उन्होंने बताया कि यह सभी पहलू निर्वाचन व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने में सहायक होंगे. उन्होने कहा कि निवार्चन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. पूरी दक्षता के साथ इसे किया जाना चाहिए.
ऐसे प्रशिक्षणों से दक्षता आती है और काम कुशलता से संपन्न हो जाता है. बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने भी निवार्चन के कार्यों को पूरी तन्यमता व तत्परता से करने की बात कही. प्रशिक्षण में अधिकारियों ने बीएलओ को आवश्यक तकनीकी जानकारी भी दी ताकि वे ग्राउंड स्तर पर अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से कर दे सकें.
प्रशिक्षण में राजू कुमार, बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार, पवन यादव, माया मानदेय, पूनम देवी, कौशल कुमार, अनुपमा केरकेट्टा, नूरेशा खातून, संगीता देवी, ऑपरेटर चन्दन कुमार सहित कुल 98 बीएलओ ने भाग लिया.