dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
बालुमाथराज्‍य

तेतरियाखांड में हाइवा से कोयला परिवहन कराना स्थानीय लोगों के साथ अन्‍याय: प्रकाश राम

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड स्थित तेतरियाखांड कोलियरी में हाइवा से कोयला परिवहन स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित करने की साजिश है जिसे किसी भी कीमत पर इस साजिश को सफल नही होने दूंगा. उक्त बातें लातेहार विधायक प्रकाश राम ने तेतरियाखांड कोलियरी में आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि नौकरी, मुआवजा की मांग को लेकर विधानसभा में आवाज उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि तेतरियाखांड कोलियरी में कुछ वर्ष पूर्व लेबर लोडिंग से 8000 लोगो को रोजगार मिलता था, जो समाप्त हो गया है.  अब पीएनएम कंपनी और सीसीएल सांठ-गांठ करके हाइवा चलाकर 700 ट्रक मालिको का रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है. लेकिन प्रकाश राम के जीते जी ऐसा नही होगा. इसके अलावा धरना कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, भाजपा नेता सुनील पांडेय, शैलेश सिंह, उपेंद्र यादव, बसिया मुखिया विमला देवी, ट्रक एसोसिएशन के कृष्णा साव, विस्थापित नेता रौशन यादव ने भी संबोधित किया और बताया कि तेतरियाखांड कोलियरी में बैंड पत्थर मिलाकर सीसीएल द्वारा आठ लाख टन कोयले का स्टॉक खड़ा कर दिया गया है. कोयले की गुणवत्ता को खराब कर पीएनएमएल कंपनी और सीसीएल मिलकर यहां हाईवा चलाने का प्रयास कर रही है. हाईवा चल जाने से यहां 700 ट्रक मालिकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा. आयोजित धरना कार्यक्रम का संचालन राजन यादव ने किया. मौके पर सैकड़ो ट्रक ऑनर एसोसिएशन के लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि कोलियरी में नौकरी मुआवजा की मांग को लेकर विस्थापित ग्रामीण 24 दिन से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है. मौके पर मो जुबैर, काली यादव, राजेंद्र कुमार, अरविंद यादव, विजय यादव, दीपू गुप्ता, मो नासिर, रवि यादव, राजेश राम, मंटु साव, राजेन्द्र साव, दिलिप यादव, प्रकाश राम, गोविंद साव, बसंत कुमार, उपेंद्र कुमार, दिलमणि यादव, विनोद साव समेत कई ट्रक मालिक उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button