open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime. लातेहार। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार के द्वारा सेठ बिहारी लाल महलका सरस्वती विद्या मंदिर, माको लातेहार परिसर में विद्यालय प्रबंध कारणी समिति एवं सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार के आचार्य – दीदी के माध्यम से वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के तहत आम के विभिन्न प्रजातियो के वृक्षों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला संघ चालक अनिल कुमार ठाकुर, विद्यालय प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, उपाध्यक्ष प्रीति भारती, सचिव नरेंद्र कुमार पांडे, सहसचिव सुधांशु दुबे, जमीनदाता दिनेश कुमार महलका, समिति सदस्य मनीष कुमार सिंह, श्री प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, मातृ भारती अध्यक्ष ऋतुरानी एवं मातृ भारती सदस्यों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह न केवल वायु को शुद्ध करता है बल्कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित भी करता है. वही विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बताया कि हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और उनकी देखभाल की जाए। वृक्षारोपण से न केवल हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा बल्कि आने वाले पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य भी सुनिश्चित होगा।