लातेहार
रेलवे थर्ड लाइन में सफलता पूर्वक किया गया ट्रायल


लातेहार। भारत सरकार रेल मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को थर्ड रेल लाइन निर्माण पैकेज चार के तहत रेल लाइन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सफल ट्रायल का शुभारंभ किया गया. बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के बेंदी से कुमंडीह रेल लाइन तक 6.737 किलोमीटर का सफल ट्रायल किया गया. मौके पर भारत सरकार के सीसीआरएस जनक कुमार गर्ग ने कहा कि इस रेलखंड पर थर्ड रेल लाइन के निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उक्त रेल लाइन बिछाने का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान मे टीटीआइपीएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कई अधिकारियो ने बेंदी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया.
मौके पर उपस्थित पदाधिकारियो ने स्टेशन मे यात्रियो की सुविधा के लिए किये जा रहे कार्य का जायजा लिया. इसके अलावा स्टेशन मे रेलकर्मियो के लिए आवश्यक सुविधा बहाल करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों का दिया है. मौके पर डीआरएम धनबाद अखिलेश मिश्रा, ईडी आरवीएनएल विकास चंद्रा, वरीय डीएमओ धनबाद अनंजय तिवारी, सीपीएम आरवीएनएल मनीष कुमार, पीडी आरवीएनएल एस पटनायक, पीडी टीटीआईपीएल साई क्रिष्णा इलुरी, पीएम आरवीएनएल मृत्युंजय कुमार शर्मा व प्रकाश तिवारी समेत कई रेल के कई अधिकारी व कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसके पूर्व बेंदी और कुमंडीह रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सभी अधिकारियो का स्वागत किया गया.