लातेहार
पूछता है आदिवासी समाज, कब तक मेरे नाम पर राजनीति करोगे: रघुवर दास
सरना कोड लागू करने की मांग को ले कर झामुमो के धरना पर दे रहे थे प्रतिक्रिया


श्री दास ने स्थानीय परिषदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि पिछले 60 साल तक देश में कांग्रेस की सरकार थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के सरकार में शिबू सोरेन कोयला मंत्री थे. उस समय लोहरदगा के विधायक सुर्दशन भगत के सवाल का जवाब देते हुए देश के सर्वोच्च पंचायत में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार ने कहा था कि सरना कोड संभव नहीं है.
आज फिर से सरना कोड का मुद्दा उठाया जा रहा है. यह सब आदिवासियों को दिगभ्रमित करने के लिए किया जा रहा है. जब केंद्र में आपकी 50-60 साल सरकार थी तब सरना कोड याद नहीं आया. मौके पर सासंद कालीचरण सिंह, स्थानीय विधायक प्रकाश राम, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, राजधनी प्रसाद यादव, राकेश कुमार दुबे, नीलम देवी, वंशी यादव, मुकेश कुमार पांडेय समेंत भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.