लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले में चल रही अवैध खनन, उत्खनन, भंडारण, परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार की रात्रि तकरीबन 11 बजे सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा से सबानो जाने वाली सड़क में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान कोयला लदा एक ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक को रोका गया तो पाया गया उसमें कोयला लदा है.
Advertisementट्रक चालक से कोयला संबंधित कागजात की मांग की गयी, लेकिन चालक किसी तरह की कोयला संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. पूछताछ में चालक ने बताया कि बालूमाथ के मगध परियोजना से अवैध रूप से कोयला लाया जा रहा है और इसे आसपास के ईंट भट्टे में गिराया जाना था. अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त कर पुलिस लाइन लाया गया है. इस मामले में खनन निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार ने चालक, ट्रक मालिक व ईंट भट्ठा समेंत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.
Advertisement
अवैध खनन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी: उपायुक्त
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारियों को अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों पर कड़ी नजर रखने एवं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
अवैध खनन में लिप्त पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीएमओ
जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी ने कहा है जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण करने वाले किसी भी कीमत में बख्शे नहीं जाएगें. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर विभाग की पूरी नजर है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.