लातेहार
ट्रक पलटा, चालक व खलासी घायल


लातेहार। शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ के सिंगरौली से चावल लाद कर बंगाल के पानागढ़ जा रही एक ट्रक (सीजी 15 डीएच-4451) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में ट्रक चालक मो खुर्शीद व ट्रक का खलासी घायल हो गया.
