लातेहार
तुबेद कोल माइन ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्यों की सूचना ग्रामीणों को अवश्य दें


लातेहार। डीवीसी के तुबेद कोल माईन के तत्वावधान में गुरूवार को शहर के होटल सेलेब्रेशन में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, प्रमुख लातेहार परशुराम लोहरा, बीडीओ प्रतिनिधि हरेन्द्र पाल भगत, मुखिया डीही पंचायत प्रमिला देवी, मुखिया नेवाड़ी पंचायत अमरेश ओरांव, पीएपी के प्रतिनिधि मो बउमर आलम, मो खुर्शीद आलम, मो बोंबी एवं अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक का उद्देश्य सीएसआर द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में किये गए कार्यों की समीक्षा और वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सीएसआर द्वारा किये गए कार्यों को अंतिम रूप देना था.
