lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

दुर्गा यात्री बस की टक्कर से दो मवेशियों की मौत, आधे घंटे तक सड़क जाम

महुआडांड़(लातेहार)।  महुआडांड़ डाल्टनगंज मुख्य रोड के ग्राम राजडण्डा नंदिनी तालाब के  दुर्गा यात्री बस के चपेट में आने से दो बैल की मौत मौके पर ही हो गई। किसान जगवीर टोप्पो पिता स्वर्गीय बहुरा टोप्पो ने बताया कि मवेशी को चराकर घर ला रहा था। इसी क्रम में महुआडांड़ से डाल्टनगंज की ओर जा रही दुर्गा बस के चपेट में दोनों बैल की मौत हो गई। जीवन यापन का एक मात्र सहारा दोनों बैल था। जिससे खेती भी करता था। घटना के बाद पीडित और ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर आधे घंटे तक मुख्य पथ जाम कर दिया।थाने को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित किसान और बस मालिक से उचित मुआवजे दिलाने की अश्वासन और समझौता करने के बाद जाम हटा। थाना प्रभारी द्वारा दोनों मवेशी को जेसीबी बुलाकर गढ्ढे में दफनाने का कार्य किया गया.

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button