महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ प्रखंड में पिछले दो दिन लगातार हुइ वज्रपात में दो मवेशियों की मौत हो गई. पहली घटना चैनपुर पंचायत के ग्राम हरिनगुडा में बुधवार दोपहर हुई. वज्रपात से किसान एलेक्स एक्का पिता बेनेदिक एक्का के एक बैल की मौत हो गई. दूसरे दिन गुरुवार दोपहर हुई. वज्रपात से गड़बूढनी पंचायत के ग्राम बराही निवासी कुलदीप बेक का एक बैल की मौत हो गई. किसान ने बताया कि मैदान में मवेशी घास चर रहा था. अचानक मौसम बदला मवेशी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हुई गर्जन के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. इस घटना से दोनों किसान के परिवार दुखी हैं. दोनो परिवारों ने मुआवजा की मांग प्रशासन से की है.