लातेहार
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


लातेहार। देश के चार राज्यों के बीएलओ और पर्यवेक्षकों का भारत निर्वाचन आयोग के नई दिल्ली के आईआईडीइएम में तीन व चार जुलाई को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे .लातेहार जिले से उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता, बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार व बीएलओ श्रवण कुमार ने भाग लिया.
प्रशिक्षण मे श्री कुमार ने निर्धारित समय में निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य से 91, कर्नाटक से 83, आंध्रप्रदेश से 89 एवं लद्दाख से सात प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. वे सभी अपने अपने राज्यों में जाकर सभी बीएलओ को दक्ष करने का कार्य करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदााधिकारी श्री कुमार ने कहा कि चुनाव में मतदान कार्य को और अधिक आसान एवं पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कई कार्यक्रमों पर जोर दिया जा रहा है. जिससे मत देना बहुत आसान हो जाएगा. उन्होने इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के प्रतिभागियों को दक्ष करते हुए अपने अपने राज्यों में लागू करने का निर्देश दिया. 