लातेहार
लातेहार की दो खिलाड़ी करेंगी खेलो इंडिया नेशनल वॉलीबॉल में झारखंड का प्रतिनिधित्व
डीएसओ ने दी शुभकामनाायें


लातेहार। लातेहार जिले ने खेल के क्षेत्र में एक उपलब्धि हासिल की है. आगामी चार से आठ मई तक पटना में आयोजित खेला इंडिया नेशनल गेम के वॉलीबॉल बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में लातेहार जिले की दो खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. ये दोनो खिलाड़ी है अनुष्का कमारी व आभा कुमारी.
दोनो लातेहार डे बोर्डिंग बालिका वाॅलीबॉल सेंटर की खिलाड़ी है. जिला खेल पदाधिकारी संंजीत कुमार ने केंद्र की दोनों खिलाड़ियों का झारखंड टीम में चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया है. कहा कि इस तरह के बड़े प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन से जिले के अन्य खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह अत्यधिक बढ़ जाता है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे कर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना किया.
वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने कहा कि केंद्र की दोनों ही खिलाड़ी अंडर- 15 आयु वर्ग की है और अंडर- 18 आयु वर्ग के यूथ नेशनल में चयन होना गर्व की बात है. बता दें कि झारखंड से खेलो इंडिया गेम में कुल छह खेल स्पर्द्धाओं के लिए लगभग 130 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
बालिका आवासीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र गोड्डा में कंबाइंड कंडीशनिंग के लिए आठ दिनों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. खिलाड़ी उसमें भाग लेंगे और उसके बाद गोड्डा से ही खेलो इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए खिलाड़ी पटना रवाना होंगे.