लातेहार
सड़क दुर्घटना में एकलव्य विद्यालय के दो शिक्षक घायल, रिम्स रेफर


लातेहार। जिले के एकलव्य विद्यालय के दो शिक्षक सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. लातेहार सदर अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि तीन सदस्यीय एक जांच टीम आयी थी और वे गारू एकलव्य विद्यालय से लौट रहे थे.
इसी दौरान तरवाडीह ग्राम के पास एक ट्रक ने दोनो शिक्षकों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. श्री गगराई के प्रयास से दोनो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया.
शिक्षकों में एक सुभाष राणा( बगोदर) एवं दूसरे शिक्षक अनिकेत शरण हैं. सुभाष राणा एकलव्य विद्यालय गारू में प्राचार्य व अनिकेत शरण शिक्षक हैं.
