लातेहार
पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिला दो लाख रुपये का दावा राशि


लातेहार। सदर प्रखंड की ओरया गांव में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत बीमा दावा राशि का सफल निपटारा किया गया. सीता आजीविका सखी मंडल से जुड़ी राजवंती देवी को उनके दिवंगत पति शिवशंकर मिस्त्री के नाम पर दो लाख रुपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया. राजवंती देवी के पति का बीमा बैंक सखी के माध्यम से कराया गया था. पति की असमय मृत्यु के पश्चात, बैंक सखी के प्रयासों से बीमा प्रक्रिया को पूरा कर नॉमिनी को समय पर राशि प्रदान की गई.
इस अवसर पर ग्रामीणों को बीमा योजना की जानकारी दी गई और इसके लाभ से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में बीपीएम आलोक कुमार, बीपीओ-एफआई सुजीत कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सतेन्द्र कुमार, एफएलसी प्रतिनिधि मुन्नी कुमारी, बैंक सखी कविता देवी व सरिता देवी सहित कई बैंक कर्मी उपस्थित रहे. यह प्रयास बीमा जागरूकता और सरकारी योजनाओं की सफलता का उदाहरण प्रस्तुत करता है.