



इसके बाद नियमानुसार बीमा की राशि उनके खाते में स्थानांतरित कर दी गई. इस अवसर पर बैंक परिवार की ओर से नेहा कुमारी, विशाल कुमार, उमेश कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार एवं बैंक सखी रीता कुमारी भी उपस्थित थी. शाखा प्रबंधक महिपाल नायक ने कहा कि यह योजना आमजन को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का एक मजबूत माध्यम है. लोगों को इससे जरूर जुड़ना चाहिए. यह इस बात का उदाहरण है कि समय पर की गई योजना और जागरूकता से परिवार को कठिन समय में आर्थिक सहायता मिल सकती है. बैंक ने इस कार्य को न केवल औपचारिकता के रूप में निभाया बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में भी देखा.