लातेहार
स्मार्ट मीटर लगाने में हो रही है 15 सौ रूपये तक की नाजायज वसूली
कार्यपालक अभियंता ने बताया, नहीं लगता है एक पैसा


लातेहार। जिले में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है. प्रारंभिक चरण में पूरे जिले में 15 हजार स्मार्ट मीटर लगाये जायेगें. वर्तमान जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, बाद में दूसरे चरण पंचायत व गांवों में लगाया जायेगा. इधर, जिला मुख्यालय में स्मार्ट मीटर बदलने के नाम पर नाजायज राशि वसूलने की शिकायत लगातार मिल रही है.
शहर के रेलवे स्टेशन रोड के रामदेव प्रसाद ने बताया कि उनके घर पहले से पुराना मीटर लगा हुआ था. 20 अप्रैल को सुगंध यादव नामक व्यक्ति स्मार्ट मीटर लगाने आया. उसने पहले कहा कि नया मीटर लगाने में पांच सौ रूपये लगेगें. रामदेव ने इस पर हामी भर दी. मीटर लगाने के बाद उसने कुल मिला कर 1500 रूपये की मांग की. रामदेव ने उसे पैसे दे दिये. सुंगध यादव ने उस पैसे को रमेश कुमार यादव के एकाउंट मे ऑनलाइन लिया. इसके बाद सुगंध यादव रामदेव का पुराना मीटर भी ले गया. उसके बदले न तो उसे कोई रसीद दिया गया और ना ही कोई जानकारी दी गयी. रामदेव ने बताया कि उसका पहले वाला मीटर क्रियाशील था और उसे बदलने की कोई जरूरत नहीं थी. 