लातेहार
विकास तिवारी बनाए गए सांसद प्रतिनिधि

लातेहार। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने जिले के मनिका प्रखंड के रांकी कला पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा युवा मोर्चा के गढ़वा प्रभारी विकास कुमार तिवारी को शिक्षा सांसद प्रतिनिधि के रूप में मनोनित किया है. इस संबंध में उन्होने एक पत्र जारी किया है.


सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर श्री तिवारी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेगें. उन्होने जिले में शैक्षणिक वातावरण तैयार करने एवं छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाने की दिशा में काम करने की बात कही.


ज्ञात हो कि श्री तिवारी इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पलामू विभाग संयोजक, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री समेत कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. सांसद प्रतिनिधि बनने पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष छोटू राजा, जिला मीडिया प्रभारी बबन पासवान, मनिका मंडल अध्यक्ष मनदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, शंकर दुबे, कौशल किशोर प्रसाद व पंकज यादव समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.





