बरवाडीह । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बरवाडीह- छिपादोहर सड़क का निर्माण कार्य पिछले कई महीने से बंद है. सड़क का निर्माण कार्य बंद होने के कारण सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को लगातार धूल फांकना पड़ रहा है. लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क की खुदाई के कारण कई लोग दुर्घटना का भी शिकार हो चुके है. बीते तीन दिन पूर्व बाईक दुर्घटना में एक व्यक्ति ने अपनी जान गवाई थी. विभाग और ठेकेदार की कार्य शैली से नाराज होकर सोमवार को उक्कामाड़ पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों नें प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज से मुलाकात की. ग्रामीणो का नेतृत्व माले के जिला सचिव बिरजू राम ने किया.
ग्रामीणों ने परेशानी को ले कर उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र बीडीओ को सौंपा. मांग पत्र में माध्यम से ग्रामीणों नें सड़क निर्माण जल्द शुरू नहीं होने पर सड़क जाम कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. माले जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से बंद होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को धूल के बीच मजबूरन जीना पड़ रहा है. कई लोग सांस संबंधित बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. आये दिन दुर्घटना भी हो रही है. लेकिन र विभाग और संवेदक अपनी मनमानी कर रहें है. अगर काम शुरू नहीं हुआ तो एक सप्ताह में उग्र आंदोलन किया जायेगा. बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल संवेदक को फोन किया, लेकिन संवेदक के द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया.
Advertisement
इस पर बीडीओ ने पूरे मामले से वरीय अधिकारियो को अवगत कराने की बात कही् मौके पर जीतेद्र सिंह, सुदामा राम, शंकर ठाकुर, नरेश राम, बिरजू राम और चिंता देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. बता दें कि बरवाडीह–छिपादोहर मुख्य सड़क का शिलान्यास 7 जनवरी 2024 को किया गया था. शिलान्यास के समय से ही संवेदक की लापरवाही दिखने लगी थी. शिलान्यास होने के कई महीनों के बाद सड़क का काम शुरू किया गया था. ग्रामीणों में सड़क निर्माण कार्य में संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुवे कार्य को बंद करवा दिया था.