cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

झारखंड के लातेहार में निवेश के नाम पर ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी

Villagers of Latehar, Jharkhand were cheated of crores of rupees in the name of investment

निहित कुमार

लातेहार (झारखंड), मनिका थाना क्षेत्र के मटर्लंग और विशुनबांध पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों ने एक संगठित वित्तीय धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए लातेहार के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपा है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि गाँव के ही निवासी नरेश प्रजापति और उसके सहयोगी अभय प्रजापति ने वेलफेयर सोसाइटी, ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड, सॉवरेन मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी, जैसी फर्जी कंपनियों के नाम पर ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी की है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपियों ने निवेश की रसीदें, सर्टिफिकेट और पोस्ट-डेटेड चेक देकर भरोसा दिलाया कि जमा राशि 5 से 10 वर्षों में दोगुनी या तीन गुनी हो जाएगी। लेकिन परिपक्वता अवधि के बाद जब ग्रामीणों ने अपनी राशि वापस माँगी, तो आरोपियों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया और यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि कंपनी बंद हो चुकी है।ग्रामीणों का कहना है कि नरेश प्रजापति गाँव छोड़कर बेंगलुरु फरार हो गया, और जिन चेकों को उसने दिया था वे भी फर्जी निकले। कई पीड़ितों ने बताया कि वे दिहाड़ी मजदूरी से अपनी कमाई बचाकर बच्चों की शिक्षा और भविष्य के लिए निवेश कर रहे थे, लेकिन अब वे पूरी तरह ठगे महसूस कर रहे हैं।

क्या कहते हैं प्रोफेसर ज्यां द्रेज

मामले पर प्रोफेसर ज्याद्रेज ने कहा कि भोले भाले तिहारी मजदूरी करने वाले आदिवासी सहित अन्य लोगों को निजी कंपनी के लोग बहलाकर फुसला कर प्रलोभन देकर पैसे ऐंठने का काम विगत दिनों कर रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही किया जाए।

शिकायत में दीपक प्रसाद वाहिद अंसारी भूटन भुइयां सुखारो भुइयां 35000 सुखदेव भुइयां रामदेव भुइयां 10000 रुकसाना बीबी अकबर अंसारी 110000 सुनीता देवी मनोज भुइयां 10000 चमेली देवी मुकेश प्रसाद 78000चमेली देवी बिजय सिंह धनदेव सिंह 6000 मीणा देवी नीरज प्रसाद 36000 कबीला बीबी मुन्तज़िर अंसारी 132000 कबिल बिति जगरूप सिंह कइल सिंह 46000 रमकलिया देवी बिहारी सिंह 51600 सरिता देवी अर्जुन सिंह 28541-रजीना बीबी मोमिन अंसारी 36000 कौशल्या देवी रामविलास साव 17100 गणेश साव रामविलास साव 36000 गणेश साव मुस्तकीम जैसारी सुहैल मियां 40000 सुकन भुइयां फागो भुइया 15000 श्याम सुंदर सिंह करधनी सिंह 21600 श्यामासुहर सिह धनदेव सिंह बासुदेव सिंह 45000बिगन भुइयां सोहराज 10,000 नगिना बीबी उहेन मिया सहित कई ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और अपनी जमा राशि की वापसी की मांग की है। लातेहार पुलिस से मांग की गई है कि वह इस मामले में शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर न्याय दिलाने की दिशा में कार्रवाई करे।

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button