लातेहार
झारखंड के लातेहार में निवेश के नाम पर ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी
Villagers of Latehar, Jharkhand were cheated of crores of rupees in the name of investment

निहित कुमार
लातेहार (झारखंड), मनिका थाना क्षेत्र के मटर्लंग और विशुनबांध पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों ने एक संगठित वित्तीय धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए लातेहार के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपा है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि गाँव के ही निवासी नरेश प्रजापति और उसके सहयोगी अभय प्रजापति ने वेलफेयर सोसाइटी, ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड, सॉवरेन मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी, जैसी फर्जी कंपनियों के नाम पर ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी की है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपियों ने निवेश की रसीदें, सर्टिफिकेट और पोस्ट-डेटेड चेक देकर भरोसा दिलाया कि जमा राशि 5 से 10 वर्षों में दोगुनी या तीन गुनी हो जाएगी।
लेकिन परिपक्वता अवधि के बाद जब ग्रामीणों ने अपनी राशि वापस माँगी, तो आरोपियों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया और यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि कंपनी बंद हो चुकी है।ग्रामीणों का कहना है कि नरेश प्रजापति गाँव छोड़कर बेंगलुरु फरार हो गया, और जिन चेकों को उसने दिया था वे भी फर्जी निकले। कई पीड़ितों ने बताया कि वे दिहाड़ी मजदूरी से अपनी कमाई बचाकर बच्चों की शिक्षा और भविष्य के लिए निवेश कर रहे थे, लेकिन अब वे पूरी तरह ठगे महसूस कर रहे हैं।
क्या कहते हैं प्रोफेसर ज्यां द्रेज




