
लातेहार। ग्रामीणों ने तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण कंपनी के खिलाफ गोलबंद हो कर उन्हें वापस जाने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने बालुमाथ प्रखंड के रजवार पंचायत सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. उन्हाने टीवीएनएल कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यहां से जाने की मांग की.







