लातेहार
ग्रामीणों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, नदी में पुल निर्माण कराने की मांग की


बरसात के दिनों में पूरी तरह से आवागमन बंद हो जाता है. ग्रामीणों ने कहा की इस नदी में पूल बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन मे सुविधा होग. लोग स्कूल, अस्पताल व बाजार पहुंच सकेगें. सांसद ने ग्रामीणों भरोसा दिलाया. उन्होने कहा कि समस्या का समाधान बहुत जल्द कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता है. मौके पर जिप सदस्य कन्हाई सिंह, मुखिया सुभाष सिंह, ग्राम प्रधान देवनाथ सिंह, वार्ड सदस्य उदित सिंह, कैलाश सिंह, बंधन सिंह, राज सिंह, जीतन सिंह, बुधन सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. 