लातेहार
विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल की बैठक संपन्न
लातेहार में होगा दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति का प्रांत स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग


लातेहार। विश्व हिंदु परिषद के दुर्गावाहिनी मातृशक्ति का झारखंड प्रांत का विशेष प्रशक्षिण वर्ग लातेहार मे आयोजित किया जायेगा. इसे ले कर यहां विश्व हिंदु परिषद की एक बैठक जिला अध्यक्ष श्याम किशोर अग्रवाल की अध्यक्षता स्थानीय श्रीराम वाटिका में आयोजित की गयी. बैठक मे झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, बजरंग दल प्रांत संजोजक रंगनाथ महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने बताया कि आगामी दो से आठ जून तक लातेहार में झारखंड प्रांत के दुर्गावाहिनी मातृ शक्ति का वर्ग आयोजित की जायेगी.