लातेहार। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल की एक बैठक श्रीराम वाटिका में आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम किशोर अग्रवाल ने किया. जबकि संचालन जिला मंत्री संजय तिवारी ने किया. बैठक में विश्व हिन्दु परिषद के वार्षिक कार्यक्रम धर्म रक्षा निधि समर्पण की समीक्षा की गयी. जिले के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं के लिए अभ्यास वर्ग लगाने पर विशेष चर्चा किया. बैठक में कहा गया कि आगामी 11 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर स्थापना का वार्षिक उत्सव धुमधाम से मनाया जायेगा.
Advertisement
श्री अग्रवाल ने कहा कि बीते साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भगवान श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में पिछले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा किया गया था. इस वर्ष हिन्दु पंचांग के अनुसार 11 जनवरी को पड रहा है. 11 जनवरी को ही भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा.
Advertisement
इस अवसर पर शहर के अमवाटीकर महावीर मंदिर में 10 जनवरी से 11 जनवरी तक अंखंड कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. अपराह्न एक बजे से लातेहार नगर भ्रमण किया जायेगा. नगर भ्रमण में राम दरबार की झांकी भी शामिल रहेगी.
Advertisement
बैठक में पलामू विभाग के विभाग मंत्री विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद गुप्ता, समाजिक समरसता प्रमुख अवधेश पांडेय, विशेष संपर्क प्रमुख मनमोहन राम, बजरंग दल संयोजक जयराम कपूर, जिला सेवा सह प्रमुख बिपिन सिंह, सह संयोजक नितिश यादव, लालदेव गंझू, रंजीत, संतोष दुबे, मंजु सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.