लातेहार। शहर के वार्ड नंबर दो में अग्निशमन कार्यालय के समीप सुप्रिया लेडीज ब्यूटी पार्लर एवं श्रृंगार स्टोर का शुभारंभ सोमवार को किया गया. उदघाटन निवर्तमान वार्ड पार्षद बलि उर्फ जितेंद्र पाठक, पुजारी त्रिभुवन पांडे और वरीय पत्रकार मनीष उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
विज्ञापन
वार्ड पार्षद श्री पाठक ने कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में आगे चल रही है. इस तरह के कौशल से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुप्रिया पांडे ने कहा कि ब्यूटी पार्लर में मसाज, हेयर कटिंग, मेहंदी, थ्रेडिंग , दुल्हन सज्जा आदि का काम किया जाएगा. ग्राहकों की सेवा ही उनका एकमात्र उद्देश्य है. महिलाओं को आगे लाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है.
विज्ञापन
मौके पर चंद्रप्रकाश सिंह, राजीव मिश्रा, आलोक सिंह ,संजय प्रजापति, राहुल पांडे, संजीत पांडे , विनोद दास, विक्रम कुमार, मनीष कुमार, रामकुमार, नीरज सिंहा, अमित पांडेय, उषा देवी, पूजा देवी, आशा देवी, बाबिता देवी, एकमिना देवी व सोनी देवी,समेत अन्य लोग उपस्थित थे.