


लातेहार। स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने सदर थाना क्षेत्र के जालिम खुर्द गांव में पुलिस की कथित पिटायी से सुधन प्रसाद की हुई मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होने इसे जघन्य अपराध करार दिया. विधायक ने कहा कि पुलिस के द्वारा की गयी यह एक बर्बर कार्रवाई है. उन्होने पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की बात कही और कहा कि इसे वे विधानसभा सत्र के दौरान उठायेगें.
कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा. बता दें कि सुधन प्रसाद के परिजनों का आरोप है कि पिछले 12 मई को पुलिस सादे वेश में उनके घर पहुंची थी और घर के सभी सदस्यों के साथ बरर्बतापूर्ण रूप से मारपीट की थी. इस मारपीट में सुधन प्रसाद गंभीर रूप से चोटिल को गये थे और 14 मई को उनका निधन हो गया. परिजनों ने बताया था कि एक जमीन विवाद को ले कर पुलिस रात के 12 बजे उनके घर पहुंची थी. सुधन प्रसाद जिले के हेरहंज प्रखंड के रहने वाले थे और अपने बेटे के ससुराल जालिमखुर्द आये थे.