लातेहार
दिल्ली काम करने गई थी, छह साल से कुछ पता नहीं
लातेहार। बालूमाथ थाना क्षेत्र के ग्राम इचाक निवासी सहदेव उरांव ने छह साल से लापता अपनी पुत्री सुषमा कुमारी (वर्तमान उम्र लगभग 36 वर्ष) को ढूंढने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग थाना, लातेहार में आवेदन दे कर गुहार लगाया है.
