लातेहार
चार घंटे तक बिजली नहीं आने पर लोग रात के 12 बजे पहुंचे बिजली आफिस


श्री तिवारी ने कहा कि पूरे शहर के बिजली है, लेकिन रेलवे स्टेशन क्षेत्र मे लगातार चार घंटे से बिजली नहीं है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन के लोगों की उपेक्षा की जा रही है. विभाग से बताया गया कि रेलवे स्टेशन फीडर का ट्रांसफारमर खराब हो जा रहा है. लोगों ने पूछा कि अगर ट्रांसफारमर खराब हो जा रहा है तो इसे बनाने की जवाबदेही किसकी है. बाद में विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता से बात कर रेलवे स्टेशन फीडर को चालू कराया गया.
बता दें कि इस फीडर से राजहार, नवरंग चौक, डुरूआ आदि क्षेत्रों में बिजली वितरण किया जाता है. अत्यधिक लोड होने के कारण अक्सर इस फीडर में समस्या आती है. लोगों ने इसका स्थायी समाधान करने की मांग की. मौके पर प्रो संजय सिन्हा, ललित पांडेय, अनुरोध बाग आदि मौजूद थे. श्री तिवारी गुरूवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर इसका स्थायी समाधान निकालने की मांग की. मौके पर सहादत हुसैन मौजूद थे.