लातेहार। जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के मतनाग गांव में एक जंगली हाथी ने एक 60 वर्षीय ग्रामीण वासुदेव सिंह को कुचल कर मार दिया. घटना सोमवार की शाम की है. जानकारी के अनुसार बासुदेव सिंह जंगल में बकरी चरा रहे थे. इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने पटक–पटक कर उसकी जान ले ली. उस समय वहां और भी अंग कई ग्रामीण बकरी चरा रहे थे. वे किसी प्रकार भागकर गांव पहुंचे और इसकी सूचना गांव वालों को दी. घटना की सूचना पर मिलने पर थाना प्रभारी यकीन अंसारी और रेंजर अजय टोप्पो पुलिस व वन विभाग टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. ग्रामीणों ने हाल के दिनों में बढ़ती हाथियों के उत्पात पर चिंता जताई और सुरक्षा उपाय व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीण जंगल की ओर जाने से डर रहे है.